मॉस्को के कॉन्सर्ट हॉल पर हमले में 60 की मौत, अमेरिका का दावा रूस को पहले सचेत किया था

रूस की राजधानी मॉस्को के बाहरी इलाक़े में मौजूद एक कॉन्सर्ट हॉल में गोलीबारी की घटना हुई है.

रूसी जांच समिति के अनुसार हमले में 60 से अधिक लोगों की मौत हुई है, वहीं 100 से अधिक घायल हैं. मरने वालों में बच्चे भी शामिल हैं.

रूसी विदेश मंत्री ने इसे एक आतंकी हमला क़रार दिया है. वहीं यूक्रेन ने हमले में हाथ होने से इनकार किया है.

आधी रात को रूसी राष्ट्रपति कार्यालय ने अपने आधिकारिक टेलीग्राम चैनल पर एक बयान जारी कर कहा कि हमले को लेकर और सुरक्षा एजेसियों के उठाए कदमों के बारे में राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को लगातार जानकारी दी जा रही है.

मॉस्को में हुए हमले में मारे गए लोगों को लेकर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुख जताया है.

उन्होंने ट्वीट किया, “मॉस्को में हुए जघन्य चरमपंथी हमले की हम कड़ी निंदा करते हैं. हमारी प्रार्थनाएं पीड़ितों के परिजनों के साथ हैं. इस दुख की घड़ी में भारत रूस की सरकार और उनके लोगों के साथ खड़ा है.”’

कहां हुआ हमला?

ये हमला मॉस्को के उत्तर पश्चिमी शहर क्रास्नोगोर्स्क में मौजूद क्रॉकस सिटी हॉल रीटेल एंड कॉन्सर्ट कॉम्प्लेक्स में हुआ है.

यहां पिकनिक नाम के एक रूसी रॉक ग्रुप के कार्यक्रम का आयोजन होना था. कॉन्सर्ट शुरू होने से ठीक पहले कैमोफ्लॉज कपड़े पहने चार बंदूकधारियों ने यहां आए लोगों पर गोलियां बरसानी शुरू कर दीं.

हमले के दौरान हॉल में छह हज़ार से अधिक लोग मौजूद थे. एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि रॉक ग्रुप स्टेज पर आने ही वाला था कि उससे पहले ये हमला हो गया.

इस दौरान इमारत में आग लग गई और इसकी छत का एक हिस्सा भी गिर गया.

रूसी नेशनल गार्ड्स ने कहा है कि उनके स्पेशल दस्ते क्रॉकस सिटी हॉल पहुंच चुके हैं और हमलावरों को पकड़ने की कोशिश कर रहे हैं. वहीं रूस के आला अधिकारी भी यहां पहुंच रहे हैं.

रूस की प्रतिक्रिया

मॉस्को के मेयर सर्गेई सोब्यानिन ने राजधानी मॉस्क में होने वाले सभी सार्वजनिक कार्यक्रम रद्द कर दिए हैं. उन्होंने मारे गए लोगों के प्रति संवेदना जताते हुए कहा, “मुझे दुख है कि हमले में कुछ लोगों ने अपने अपनों को खो दिया है.”

हमले के बाद रूस के दूसरे सबसे बड़े शहर सेंट पीटर्सबर्ग में भी होने वाले सभी सार्वजनिक कार्यक्रमों को रद्द कर दिया गया है.

रूसी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता मारिया ज़खारोवा ने इसे एक “एक भयानक अपराध” कहा है और अंतरराष्ट्रीय समुदाय से इस हमले की कड़ी निंदा करने की अपील की है.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top