हर मुस्लिम परिवार की रक्षा की है’, राजस्थान में बोले पीएम मोदी
पीएम मोदी ने शुक्रवार (5 अप्रैल, 2024) को राजस्थान के चूरू में दावा किया कि बीजेपी इस लोकसभा चुनाव में जीत हासिल करेगी.
PM Modi Rajasthan Visit:
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पर शुक्रवार (5 अप्रैल, 2024) को निशाना साधा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने जनता के लिए नहीं सिर्फ अपने परिवार के लिए काम किया है. हम लोगों के लिए लगातार काम कर रहे हैं. उन्होंने इस दौरान दावा किया कि हमारी सरकार ने हर मुस्लिम परिवार की रक्षा की है.
राजस्थान के चूरू में पीएम मोदी ने कहा, ”तीन तलाक से मुस्लिम बेटियों के सिर पर तलवार लटकती रहती थी. इसे हटाकर मोदी ने हर मुस्लिम परिवार की रक्षा की है. मुस्लिम परिवार का पिता सोचता था कि बेटी की शादी करके भेजा तो है, लेकिन दो से तीन बच्चे करने के बाद बेटी को तीन तलाक बोल के वापस भेज दिया जाएगा तो क्या होगा. मां, बेटी और भाई हर किसी को चिंता होती थी. मोदी ने सभी मुस्लिम परिवार की जिंदगी को बचाया है.”!
कांग्रेस का किया जिक्र:-
पीएम मोदी ने साथ ही कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि लूट और घोटाले के कारण देश की अर्थव्यवस्था चरमरा गई थी. पहले गरीब का पैसा सरकार में बैठे लोग खा जाते थे. 10 साल पहले देश में आराजकता की स्थिती थी. हमारी सरकार ने इसे सही किया है.
उन्होंने आगे कहा, ”बीजेपी हर स्तर पर लोगों के साथ खड़ी है. जो काम कई दशकों में नहीं हुए वो हमने करके दिखाया है. पिछले दस साल में कितना भी काम हुआ हो, लेकिन मेरे मन की बात चूरू में बता देता हूं. अभी तो जो भी हुआ वो तो ट्रेलर है”
पीएम मोदी क्या बोले?
पीएम मोदी ने कहा कि हमें देश को बहुत आगे ले जाकर जाना है. उन्होंने कहा, ”देश में मोदी की गारंटी की चर्चा हो रही है. बीजेपी हर काम करती है. हम घोषणापत्र जारी नहीं करते बल्कि संकल्प पत्र जारी करते हैं. साल 2019 के लोकसभा चुनाव में जारी किए गए संकल्प पत्र के ज्यादातर वादे हमने पूरे कर दिए हैं.”