Ayodhya Ram Navami 2024: रामनवमी पर राम मंदिर में इन चीजों के साथ नहीं हो पाएगी भक्तों की एंट्री

Ayodhya में Ram Mandir में Ram Lala की प्राण प्रतिष्ठा के बाद यह पहली राम नवमी है. राम मंदिर ट्रस्ट ने श्रद्धालुओं और भक्तों को मंदिर में कुछ चीजें साथ न लाने के लिए कहा है.

Ram Navami Ayodhya News:

राम नवमी के लिए अयोध्या स्थित राम मंदिर में भक्त कुछ चीजें अपने साथ नहीं ले जा सकेंगे. श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ने इस आशय की जानकारी दी है. श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ने बताया है कि दर्शन के दौरान परेशानी और समय की बर्बादी से बचने के लिए दर्शनार्थियो को अपना मोबाइल, मूल्यवान वस्तुएं इत्यादि साथ नहीं लाने चाहिए. ट्रस्ट ने कहा है कि दर्शनार्थी अपना मोबाइल, जूता, चप्पल, बड़े-बैग एवं प्रतिबंधित सामग्री आदि जितना दूर सुरक्षित रखकर आएंगे, दर्शन में उतनी ही अधिक सुविधा होगी.

सोशल मीडिया साइट एक्स पर ट्रस्ट ने एक पत्र अपलोड कर कहा- श्री राम नवमी के पावन पर्व पर आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास द्वारा विशिष्ट व्यवस्था की गई है. श्री रामनवमी के दिन ब्रह्म मुहूर्त में प्रातः काल साढ़े तीन बजे से श्रद्धालुओं को पंक्तिबद्ध होने के लिए व्यवस्था की जाएगी.

बताया गया कि दिनांक 16 अप्रैल से 18 अप्रैल तक सभी प्रकार के विशिष्ट पास/दर्शन-आरती आदि की बुकिंग को पहले ही रद्द किया जा चुका है. बताया गया कि सुग्रीव किला के नीचे, बिड़ला धर्मशाला के सामने, श्री रामजन्मभूमि प्रवेश द्वार पर ‘श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र’ द्वारा यात्री सेवा केन्द्र बनाया गया है जिसमें जन-सुविधाएँ उपलब्ध हैं.

सभी को एक रास्ते से जाना होगा- ट्रस्ट

ट्रस्ट ने जानकारी दी कि सभी को एक ही मार्ग से जाना होगा. दर्शन का समय बढ़ाकर 19 घंटे कर दिया गया है, जो मंगला आरती से प्रारंभ होकर रात्रि 11 बजे तक चलेगा. चार बार लगने वाले भोग के लिए केवल पांच-पांच मिनट के लिए ही पर्दा बंद होगा.

जानकारी दी गई कि विशिष्ट महानुभावों से अनुरोध है कि वे दर्शन हेतु 19 अप्रैल के बाद ही पधारें. श्री राम जन्मोत्सव का प्रसारण अयोध्या नगरी में लगभग सौ बड़ी एलईडी स्क्रीन के माध्यम से किया जाएगा. न्यास के सोशल मीडिया अकाउंट्स पर भी लाइव प्रसारण होगा.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top