केजरीवाल की 10 दिन की रिमांड मांगेगी ED, प्रोटेस्ट के दौरान मंत्री सौरभ भारद्वाज-आतिशी हिरासत में लिए गए
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने दिल्ली शराब घोटाले से जुड़े धन शोधन के मामले में गुरुवार शाम मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार किया था. ईडी की टीम कल शाम अरविंद केजरीवाल के आवास पर पहुंची थी. करीब दो घंटे की पूछताछ और आवास पर तलाशी के बाद ईडी ने केजरीवाल को गिरफ्तार कर लिया था. केंद्रीय जांच एजेंसी उन्हें रात 11:30 बजे के करीब लेकर अपने हेडक्वार्टर गई थी, जहां उनका मेडिकल चेकअप किया गया था. अरविंद केजरीवाल ने अपनी गिरफ्तारी को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है, जिस पर आज सुनवाई हो सकती है.
सुप्रीम कोर्ट की तीन जजों की बेंच करेगी सुनवाई
अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के विरोध में उनके वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने सुप्रीम कोर्ट में जल्द सुनवाई की मांग की थी. चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ ने कहा कि आप जस्टिस संजीव खन्ना के पास जाकर अपनी बात रखिए. सीजेआई ने कहा कि जस्टिस संजीव खन्ना, जस्टिस एमएम सुंदरेश और जस्टिस बेला माधुर्य त्रिवेदी की विशेष पीठ आज ही सुनवाई करेगी. सीजेआई ने कहा कि आप तुरंत जस्टिस संजीव खन्ना की बेंच के सामने जाइए.
शराब घोटाले से AAP को मोटा पैसा मिला: संबित पात्रा
अरविंद केजरीवाल को सही ठहराते हुए बीजेपी के प्रवक्ता संबिता पात्रा ने कहा कि केजरीवाल जी, अगर आप भ्रष्ट हैं तो आप यकीनन जेल जाएंगे.19 अगस्त 2022 में मनीष सिसोदिया के घर पर छापेमारी की गई. इस नीति में शराब कार्टेल को फायदा पहुंचाया गया था. शराब वेंडर्स को दिए जाने वाले कमीशन को पांच फीसदी से बढ़ाकर 12 फीसदी कर दिया गया. इससे आम आदमी पार्टी को एक बड़ी धनराशि अवैध तौर पर मिली.
अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ AAP सड़कों पर उतरेगी: आतिशी
लोकसभा चुनाव की घोषणा के तुरंत बाद केजरीवाल की गिरफ्तारी से पता चलता हैकि पीएम मोदी उनसे डरते हैं. आतिशी मार्लेना ने कहा कि आम आदमी पार्टी बीजेपी के खिलाफ लड़ाई जारी रखेगी, हम इसके खिलाफ सड़कों पर उतरेंगे. हम कल सुप्रीम कोर्ट जाएंगे, कोर्ट में भी हमारी लड़ाई जारी रहेगी.
केजरीवाल के आवास की तरफ जाने वाली सड़क बंद
इस दौरान मुख्यमंत्री केजरीवाल के आवास की तरफ जाने वाली सड़क को भी दोनों तरफ से पूरी तरह बंद कर दिया गया है और सुरक्षा का भारी-भरकम बंदोबस्त किया गया है.