चैत्र नवरात्र की अष्टमी, नवमी और दशमी को रामलला का 24 घंटे दर्शन हो सकेगा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को राजकीय इंटर कॉलेज में बने अस्थाई सेफ हाउस में रामनवमी और चैत्र नवरात्रि की तैयारी की समीक्षा की। मुख्यमंत्री ने चैत्र नवरात्र में अष्टमी नवमी और दसवीं को राम मंदिर में 24 घंटेदर्शन पूजन की व्यवस्था करने के निर्देश दिए।
उन्होंनेअधिकारियों को इसके लिए श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के पद पदाधिकारी से समन्वय स्थापित करने के निर्देश दिए। कहां इस अवधि में मंदिर के कपाट केवल विशेष पूजन अर्चन के दौरान ही बंद किए जाएंगे किए जाएं। मुख्यमंत्री ने रामनवमी पर नगर में साफ सफाई पर जल की व्यवस्था तथा गर्मी के दृष्टिगत श्रद्धालुओं के लिए परिवहन निगम एवं नगर विकास विभाग से समन्वय इलेक्ट्रिक बसों की व्यवस्था करने की निर्देश दिए।
मंदिर में क्या लेकर जा सकते हैं और क्या नहीं?
राम मंदिर में कई लेयर की सिक्योरिटी रहेगी. ऐसे में श्रद्धालुओं को मोबाइल, स्मार्ट वॉच, कैमरा जैसे गैजेट्स ले जाने की परमिशन नहीं है. यहां तक कि आपको पेन भी बाहर काउंटर पर जमा करवाना होगा. मंदिर परिसर में किसी भी तरह का इलेक्ट्रॉनिक सामान ले जाने पर रोक है. आप अपने साथ लाए सामान लॉकर रूम में रख सकते हैं.
क्या रामलला को फूल-माला और बाहर से लाया प्रसाद चढ़ा सकेंगे?
श्री राम जन्मभूमि तीर्थ ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय के मुताबिक, राम मंदिर में भक्त बाहर से लाया प्रसाद और फूल-माला नहीं चढ़ा सकेंगे. दर्शन के बाद श्रद्धालुओं को मंदिर की तरफ से ही प्रसाद दिया जाएगा.